यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में समाजवादी पार्टी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सपा की कार्यालय पर की गई जहां पर अखिलेश यादव के द्वारा करहल विधानसभा सीट से दिए गए स्थिति के से होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में मौजूद रहे सैनिक प्रकोष्ठ के लोग
मैनपुरी (Mainpuri) जिले में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें सपा से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस बैठक में समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के लोग भी शामिल हुए। जहां पर उन्होंने बताया कि यहां की जनता ने अबकी बार समाजवादी पार्टी को एक तरफ से वोट देने का काम किया है। अबकी बार जनता समझ चुकी है कि समाजवादी पार्टी में ही उनका फायदा है। जनता को पता चल गया है कि भाजपा सरकार में सिर्फ और सिर्फ जनता को परेशान करने का काम किया गया है। इसीलिए जनता का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। अब उन्होंने देश की जनता के मुद्दे संसद में उठाने का फैसला किया है। अखिलेश की तरफ से करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दिए जाने के बाद इस सीट पर दोबारा से होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सपा के लोगों ने आगे चुनाव को लेकर चर्चा की। सपा के लोगों का कहना है कि जिस तरीके से जनता ने लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव को भारी मतों से जीतने का काम किया है। अखिलेश यादव को भी करहल विधानसभा सीट से जनता ने बाहरी वोटो से जिताने का काम किया था अबकी बार फिर से इस विधानसभा सीट से जो भी समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी उतारकर सामने आएगा उसको भी जीतने का काम करेंगे।