मैनपुरी (Mainpuri) में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी डिंपल यादव लगातार लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। इस बीच वह जनता से मुलाकात कर रही हैं और उन्हें पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।
अपर्णा यादव तो पहले भी सीएम योगी से मिली बोली- डिंपल यादव
मुलायम सिंह यादव के बेटे की बहू अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है। इस मामले में सांसद डिंपल यादव ने बोलते हुए कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है वह तो कई दफा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुकी है।समाजवादी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है यहां लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
वही कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा हाल ही में जुबान फिसलने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की जीत की बात कही थी इस पर डिंपल यादव ने कहा है कि कभी-कभी जो अंदर का अनुभव होता है वह जुबान पर आई जाता है। मैं समझता हूं जो बात वह नहीं बोलना चाहते थे उनकी जुबान पर आखिरकार आ ही गई।
जनता EVM पर उठा रही सवाल
Evm को लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा है कि लगातार कई पार्टियां Evm का विरोध कर रही है। पिछली बार हुए चुनाव में लोगों ने यह बात बोली थी कि हमने जिस पार्टी को वोट दिया उस पार्टी को वोट पहुंचा ही नहीं।तो एक तरह की क्लेरिटी होनी चाहिए भले ही ईवीएम सही हो तो भी लोग चाहते हैं गांव की लोग चाहते हैं शहर के लोग चाहते हैं की बैलट पेपर से चुनाव हो सब जगह वैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं ईवीएम आई थी लेकिन फिर भी वैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं लोगों के मन में एक शंका का भाव है की ईवीएम में जिनको हम वोट डालते हैं उनको वोट नहीं मिलता। देश की जनता EVM पर भरोसा ही नहीं कर रही तो EVM के बदले वैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए।