मैनपुरी: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना CAA का किया समर्थन

0
15

CAA लागू हो जाने के बाद मैनपुरी (Mainpuri) में इसके समर्थन में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के लोग उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं लंबे समय के बाद इसको लागू किया गया है। इससे बाहर से आए लोगों को रहने की नागरिकता मिलेगी।

नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी की नहीं जाएगी नागरिकता

नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू हो जाने के बाद मैनपुरी (Mainpuri) से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह भदोरिया समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार के फैसले का हम खुले तौर पर समर्थन करते हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम को 2019 में लोकसभा और राज्यसभा में पास कर लिया गया था लेकिन कोरोना काल के वजह से इसको लागू नहीं किया गया था लेकिन अब जाकर इसको लागू कर दिया गया है। सरकार के द्वारा लागू किए गए इस अधिनियम का हम लोग स्वागत करते हैं। कुछ लोग इस अधिनियम को लेकर बहकाने का काम कर रहे हैं कि इससे आप लोगों की आप लोगों की नागरिकता चली जाएगी लेकिन असल में यह अधिनियम किसी की नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का है। जो लोग विभाजन के समय देश से बाहर चले गए थे और पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रहने लगे थे। जिन में हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध, जैन यह सभी शामिल है। जिनको लगातार परेशान किया जा रहा था उनके लिए सरकार ने इसे लागू किया है। यह लोग भारत में आकर रह सकते हैं।

पिछली सरकारों में लोगों का होता था तुष्टिकरण

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह भदोरिया ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार बनने से पहले तुष्टिकरण का काम किया जाता था। पहले की सरकार में ऐसे ऐसे एक्ट ले जाते थे जिससे हिंदुओं को खतरा हुआ करता था। लेकिन सरकार बदली तो देश का माहौल भी बदल गया आज देश में हर वर्ग का लोग खुश है। सरकार के द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम का हम समर्थन इसलिए करते हैं कि भारत माता की गोद में लंबे समय से शरणार्थी के तौर पर रह रहे हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी, इन सब को यहां रहने का अधिकार मिलने वाला है। इसलिए हम इसका समर्थन करते हैं।