मैनपुरी: परिवार परामर्श केंद्र में पुलिस ने सुनी समस्याएं

0
57

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस लाइन में परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान परिवार से जुड़े कई मामले सामने आए जिनको पुलिस ने सुनने का काम किया और उनका सुलेहनामा कराने की कोशिश की।

परिवार परामर्श केंद्र में आये 68 मामले

मैनपुरी (Mainpuri) जिले में समय-समय पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत टूटे हुए रिश्तों को जोड़ने का काम पुलिस की तरफ से किया जाता है। जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस के सामने 68 फाइले जिनको पुलिस ने सुनने का काम किया। इस दौरान आपकी झगड़े को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से बात सुनी गई और दोनों पक्षों को समझाने का काम किया गया।

5 फाइलों पर गंभीरता से हुई सुनवाई

परिवार परामर्श केंद्र के आयोजन को लेकर पुलिस के तरफ से जानकारी दी गई की कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें पति-पत्नी आपस में झगड़ा कर लेते हैं फिर बाद में रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं। ऐसे मामले हम लोगों की संज्ञान में आते हैं तो दोनों पक्षों को बुलाया जाता है दोनों की समस्याओं को सुना जाता है उनको समझाने की कोशिश की जाती है। हमारा काम यही रहता है कि टूटतें हुए रिश्तों को जोड़ा जाए। वही आज भी कई मामले सामने आए हैं जिन पर सुनवाई की जा रही है। लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है कि छोटी-छोटी बातों पर बड़ा इशू नहीं बनाया करें।