यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में 27 जनवरी को समाज कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वर-वधु एक दूसरे के साथ सात फेरे लेंगे।
27 जनवरी को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं की शादी कराई जाती है। जिसके तहत इस शादी में होने वाले खर्च पूरा सरकार उठाती है। वही मैनपुरी (Mainpuri) में समाज कल्याण विभाग के द्वारा गरीब कन्याओं की शादी कराई जाने को लेकर 27 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी जोरों पर शुरू हो गई है।विभाग के तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि जो लोग मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करना चाहते हैं तो वह अपना रजिस्ट्रेशन तत्काल रूप से करा लें।
रजिस्ट्रेशन करने पर शादी का खर्च उठाती है सरकार
जिले में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अभी तक 200 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। जबकि प्रशासन की तरफ से 400 लोगों का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार 51000 का विवाह के दौरान खर्च उठाती है। जिसमें ₹35000 वधू के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं। वही ₹6000 दावत के तौर पर खर्च किए जाते हैं। जबकि ₹10000 का घरेलू सामान दिया जाता है। अगर कोई यूपी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो वह नजदीकी जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। वही मैनपुरी में रहने वाले लोग अपना रजिस्ट्रेशन 27 जनवरी से पहले करवा ले।