यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में लंबे समय के बाद भाजपा ने आखिरकार अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है। यहां बीजेपी ने जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है जो डिंपल यादव को टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।
डिंपल यादव और जयवीर सिंह में होगी आमने-सामने टक्कर
मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जनता को लंबा इंतजार कराया और आखिरकार बाद में उनका इंतजार खत्म भी करवा दिया। यहां लंबे इंतजार के बाद योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। जयवीर सिंह यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को टक्कर देने का काम करेंगे। बताते चले कि जयवीर सिंह इस वक्त मैनपुरी सदर सीट से विधायक हैं और योगी सरकार में मंत्री भी हैं। लगातार अटकले लगाई जा रही थी कि यहां बीजेपी किसी मजबूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारे की जो कि डिंपल यादव को सीधे तक कर देने का काम करेंगे। बीजेपी ने अपने मंत्री को ही चुनावी मैदान में उतार दिया है। बताते चले की 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है और 6 मई को मतदान होगा।
डिंपल यादव ने भाजपा प्रत्याशी को कराया था हार का सामना
मैनपुरी जिले में 2022 में हुए लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को चुनावी मैदान में प्रत्याशी के तौर पर उतारा था। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इटावा से रघुराज सिंह सके को मैनपुरी लोकसभा सीट पर उतारने का काम किया था। यहां दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी एक तरफ डिंपल यादव के लिए अखिलेश यादव जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे तो दूसरी तरफ रघुराज सिंह सके के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभाओं को संबोधित करते हुए दिखाई दिए थे। लेकिन यहां समाजवादी पार्टी का दबदबा देखने को मिला और भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह की करारी हार हुई थी तो वही डिंपल यादव लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में पहुंची थी। अबकी बार भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मजबूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया है। जो कि डिंपल यादव को सीधी टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।