यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में बहुजन समाज पार्टी का निर्दोष गौतम ने दामन थामते हुए अंबेडकर समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हम पर जिम्मेदारी छोड़ती है तो मैं बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जरूर लडूंगा।
पार्टी के पदाधिकारी ने नहीं दिया मेरा साथ
लोकसभा चुनाव को लेकर एक पार्टी को छोड़ दूसरे पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा ही कुछ है मैनपुरी (Mainpuri) जिले में भी देखने को मिला जहां पर अंबेडकर समाज पार्टी से जिला सचिव के पद पर तैनात निर्दोष गौतम ने पार्टी को छोड़ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि अंबेडकर पार्टी में मैं लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं पार्टी के लोगों ने मुझे आश्वासन दिया था कि आपका हमेशा साथ दूंगा लेकिन पार्टी ने हमारा साथ नहीं दिया है। इसी से नाराज होकर मैं चंद्रशेखर आजाद की पार्टी अंबेडकर समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अब मैं बहुजन समाज पार्टी के लिए काम करूंगा।
बीएसपी से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
अंबेडकर समाज पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए निर्दोष गौतम ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि बहुजनों की अगर कोई पार्टी है तो वह बहुजन समाज पार्टी है। इसीलिए मैं बहुजनों के लिए इस पार्टी में शामिल हुआ हूं। मैंने लोकसभा चुनाव को लेकर फैसला किया है कि मैं मैनपुरी लोकसभा 21 से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हूं। मैं बहुजन समाज पार्टी के लिए अपने लोकसभा सीट से आवेदन करूंगा अगर पार्टी मुझे जिम्मेदारी देगी और चुनावी मैदान में उतारेगी तो मैं चुनाव को अच्छी तरीके से लड़ूंगा और सीट को जीतने का पूरा काम करूंगा। यहां की जनता बहुजन समाज पार्टी के साथ में है हमारे साथ में है तो मैंने पार्टी के लिए चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर दिया है बस पार्टी का फैसला ना बाकी है।