मैनपुरी: सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव बोले- इंडिया गठबंधन से डर गई बीजेपी

0
38

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में समाजवादी पार्टी के पूर्व में बदायूं (Badayun) से रहे सांसद धर्मेंद्र यादव सपा पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। जहां उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तो वहीं उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को डिंपल यादव के लिए जनता से वोट मांगने को कहा।

इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ लड़ेगा लोकसभा चुनाव

बदायूं (Badayun) से पूर्व में रहे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव मैनपुरी (Mainpuri) जिले में पहुंचे। जहां पर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पार्टी का कांग्रेस के साथ में गठबंधन हुआ है और हमारा गठबंधन इंडिया गठबंधन है जिसके तहत हम लोग मजबूती के साथ चुनाव में उतरेंगे और भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करेंगे। वहीं बीएसपी और ओवैसी की पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा है कि कौन क्या कर रहा है हम लोगों को इससे मतलब नहीं है हम लोग एनडीए को कैसे हराएंगे बस यह मतलब है। लोगों ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है अबकी बार बीजेपी को लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

विपक्षी नेताओं पर भाजपा सुरक्षा एजेंसियों से बनवा रही दबाव

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीबीआई के द्वारा नोटिस भेजे जाने को लेकर जवाब देते हुए कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि अखिलेश यादव को सीबीआई के द्वारा नोटिस भेजा गया हो। हमें याद है कि 2005 से सपा के लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। बीजेपी उन लोगों को परेशान कर रही है जिनसे बीजेपी को नुकसान है। जनता बीजेपी की कमियों को अच्छे से देख रही है और मुझे पता है कि लोकसभा चुनाव में जनता ने सबक सिखाएगी। वही बदायूं से अबकी बार शिवपाल यादव को लोकसभा का टिकट दिए जाने को लेकर कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को पता है कि किस प्रत्याशी को कहां से चुनाव लड़ाया जाए जो जीत कर आये। उनके हर फैसले का हम स्वागत करते हैं। हमने चाचा के लिए लोगों से बोट की अपील की है। हम लोग बदायूं जीतेंगे मैनपुरी जीतेंगे और उसके साथ-साथ इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर पूरे देश में चुनाव जीतेंगे।