उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व में रहे विधायक अशोक चौहान ने कहा कि देश उन्नति के साथ आगे बढ़ रहा है और इसी को लेकर जनता एक बार फिर से इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार बनाएगी।
केंद्र में फिर बनेगी मोदी सरकार
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी चुनाव को लेकर तेजी से पार्टी के प्रति लोगों को जोड़ने का काम कर रही है और सुनाओ को लेकर लगातार बयान बाजी भी तेजी के साथ चल रही है। ऐसा ही कुछ मैनपुरी (Mainpuri) में देखने को मिला जहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व में रहे विधायक अशोक चौहान ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहां है कि फिर से देश में कमल खिलेगा। फिर से पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सरकार बनेगी। हमारी सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास और उसी के तहत जनता हम पर यकीन करती है और फिर से हमें सत्ता में बैठाएगी।
राम मंदिर का चुनाव से नहीं है कोई भी लेने देना
अशोक चौहान ने विपक्ष के द्वारा कहे गए कि चुनाव के दौरान ही बीजेपी को मंदिर की याद आती है और वह हिंदू मुस्लिम करते हैं। इस बयान पर उन्होंने कहा है कि पहले तो बीजेपी धर्म की राजनीति नहीं करती है और बात रही राम मंदिर की तो 4 साल से लगातार राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जनता को प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार था तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है। आज देश में भव्य राम मंदिर बन रहा है जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था। हमारी पार्टी को पिछली बार 49% यूपी से वोट मिले थे लेकिन अबकी बार इससे भी अधिक वोट मिलेंगे। वही इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा है कि पहले अखिलेश यादव और मायावती ने मिलकर गठबंधन किया था और उन्हें कितनी सीटें मिली थी यह तो सभी को पता है। लेकिन जनता समझदार है और एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।