मैनपुरी: धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा संविधान विरोधी है बीजेपी

0
26

यूपी के सैफई (Saifai) में पहुंचे समाजवादी पार्टी के बदायूं से पूर्व पर रहे सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी जमकर निशाना साधा और कहा यह लोग संविधान को नहीं मानते हैं और खत्म करना चाहते हैं।

भारतीय जनता पार्टी संविधान विरोधी

मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर हो रहे हैं मतदान के दौरान सैफई में पहुंचे समाजवादी पार्टी के बदायूं से पूर्व में रहे सांसद धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। यह लोग हमेशा से संविधान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि यह संविधान को बचाने के लिए हो रहा है। अगर संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा,लोकतंत्र बचेगा तो आरक्षण बचेगा, संविधान बचेगा तो लोगों को न्याय हक सब बचेगा जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दिया है, जातिगढ़ जनगणना करने के लिए यह चुनाव हो रहा है, किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह चुनाव हो रहा है,बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए यह चुनाव हो रहा है,अग्निवीर योजना को खत्म करने के लिए यह चुनाव हो रहा है, आगे होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक न हो छात्रों को परेशानी ना हो इसको लेकर यह चुनाव हो रहा है।

मतदाताओं को परेशान कर रहा मैनपुरी का गुंडा

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी जयवीर सिंह ने देश की गृहमंत्री अमित शाह से क्षेत्र से मौजूद एक गुंडे को मिलवाया था जो कि आज दलित पिछड़ों को वोट नहीं डालने दे रहा है। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अब बीजेपी वालों को भी लगने लगा है कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आ रहा है। बीजेपी वालों से मुझे किसी भी तरीके का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए है। अगर सर्टिफिकेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मांग रहे हैं तो उनको पहले साल में 20 करोड लोगों को नौकरी देने के बारे में बताना चाहिए। वह इस बात का जवाब दें कि बाबा भीमराव अंबेडकर का संविधान इस वक्त खतरे में क्यों है? प्रधानमंत्री इस बात का जवाब दें कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर मौजूद मीडिया की आवाज को क्यों दबाने का काम किया जा रहा है। लेकिन जनता मन बना चुकी है पूर्ण बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।