मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को बीएसपी के प्रत्याशी गुलशन देव शाक्य टक्कर देते हुए दिखाई देंगे।
बहन कुमारी मायावती बनेगी प्रधानमंत्री
मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतरा है। तो वही डिंपल यादव को टक्कर देने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद अपने प्रत्याशी का नाम ऐलान कर दिया है। यहां बीएसपी के द्वारा गुलशन देव शाक्य को टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद गुलशन देव शाक्य के समर्थकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। उन्होंने टिकट मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि मुझ पर बहन कुमारी मायावती ने भरोसा जताया है। उनका यह भरोसा हमेशा कायम रहेगा। हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं और सभी सीटों पर जीत कर आएंगे और देश की प्रधानमंत्री मायावती बनेंगी।
शाक्य को क्यों नहीं सपा देती टिकट
लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। लेकिन डिंपल यादव को टक्कर देने के लिए गुलशन देव शाक्य पूरी तैयारी के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर दूसरे नंबर पर शाक्य वोट आते हैं। यहां ज्यादातर शाक्य वोट समाजवादी पार्टी को मिलता रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी ने कभी भी शाक्य उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। इन सब के बीच उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा लोगों के साथ जुड़ी हुई है लोगों का मुझे समर्थन मिल रहा है और मैं अच्छी वोटो से जीत कर आऊंगा। मेरे पिताजी ने हमेशा बहुजन समाज पार्टी का साथ दिया है।