मैनपुरी: बीएसपी जिला प्रभारी बोले मायावती बनेगी प्रधानमंत्री

0
36

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में बीएसपी ने दीपक पेंटर को जिला प्रभारी घोषित कर दिया है। जिला प्रभारी बनने के बाद दीपक ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और देश की प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती बनेंगी।

यूपी मे 80 की 80 सीटों पर होंगी हमारी जीत

मैनपुरी (Mainpuri) में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दीपक पेंटर को जिला प्रभारी बनाए जाने को लेकर उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहां है कि हमारी पार्टी प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। हम लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं जनता को सब पता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोग कितने परेशान हैं। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है बेरोजगारी दर भी लगातार बढ़ रही है। अगर इन सब पर रोकथाम कोई लगा सकता है तो वह मायावती हैं। अबकी बार हम लोग 80 की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और देश की प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती को बनाएंगे।

गठबंधन से बीएसपी को हुआ था नुकसान

बीएसपी के जिला प्रभारी दीपक पेंटर ने कहा है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बीच में गठबंधन हुआ था। इस दौरान हमारे पार्टी के 10 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में जीत कर आए थे। हमारी पार्टी को मुस्लिम और दलित बोट खुलकर मिला था लेकिन समाजवादी पार्टी का वोट हमारे प्रत्याशी को नहीं मिला था इस वजह से बाकी के जगह पर हमारे पार्टी के उम्मीदवार हार गए थे। क्योंकि समाजवादी पार्टी को यादव वोट ही नहीं मिला था जिसकी वजह से उन्हें फिरोजाबाद में करारी हार का सामना करना पड़ा था। हमारे साथ सभी वर्गों के लोग जुड़े हुए हैं सभी वर्गों का हम लोगों को वोट मिलता है लेकिन गठबंधन में हमारा नुकसान होता है। अबकी बार बहन कुमारी मायावती अकेले ही अपने दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और 80 की 80 सीटों पर चुनाव जीतेंगी।