मैनपुरी: बीएसपी प्रत्याशी ने कहा इस लोकसभा चुनाव में होगा बदलाव

0
32

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार दिया है। यहां से उतारे गए प्रत्याशी गुलशन देव शाक्य लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और बीएसपी की खूबियों के बारे में बता रहे हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

मैनपुरी (Mainpuri) में लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के तरफ से प्रत्याशी घोषणा की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी जुड़े कार्यकर्ता और लोग शामिल हुए। इस बैठक में बीएसपी के प्रत्याशी डॉक्टर गुलशन देव शाक्य भी शामिल हुए। यहां लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई वहीं कार्यकर्ताओं को आदेश दिए गए की जनता के बीच आप लोग पहुंचकर लोगों को बहुजन समाज पार्टी के बीते कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दें और उन्हें पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम करें।

इस चुनाव में होगा बड़ा बदलाव

लोकसभा चुनाव को लेकर मैनपुरी (Mainpuri) से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है तो बहुजन समाज पार्टी ने डॉक्टर गुलशन देव शाक्य को मैदान में उतारा है। इस दौरान बैठक में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि देश में परिवर्तन होने वाला है क्योंकि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बहन कुमारी मायावती सबसे अधिक सीटें जीतने वाली है। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि जिस तरीके से इंडिया गठबंधन बना था उस तरीके से इंडिया गठबंधन बिखर गया है। आगे कहा कि जनता देश में बदलाव चाहती है और अबकी बार बदलाव जरूर होगा। वही कहा कि मायावती हमेशा से गरीब शोषित और किसानों के साथ में हमेशा खड़ी रही हैं और आगे भी खड़ी रहेगी। प्रदेश में हमारी सरकार हुआ करती थी तो एक समान जनता को लेकर काम किया जाता था आपराधिक मामले बिल्कुल ही नहीं हुआ करते थे।