यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रताप यादव अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यह उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया।
बहन कुमारी मायावती सब पर अकेली भारी
मैनपुरी (Mainpuri) से लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार शिव प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया। इन्होंने आज नामांकन स्थल तक पहुंचकर अपने नामांकन दाखिल किया और जोर जोर से चुनाव लड़ने की बात कही। बताते चले कि शिव प्रताप यादव से पहले बीएसपी ने मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए गुलशन देव शाक्य को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया था। लेकिन बाद में यहां से प्रत्याशी को बीएसपी ने बदल दिया और शिव प्रताप यादव को टिकट दे दिया। जिसके बाद से प्रताप यादव ने आज नामांकन किया तो वही मीडिया से बातचीत भी की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता को भय डर से मुक्त करना है। यहां की जनता हमेशा से डर के साए में रही है लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अकेले ही अपने दम पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के द्वारा चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि मायावती जी अकेली ही सब पर भारी हैं।
सपा वोट लेने के बाद नहीं करती है काम
बीएसपी प्रत्याशी शिव प्रताप यादव ने आगे कहा समाजवादी पार्टी ने घोड़ी और यादव समाज के लिए कुछ भी नहीं किया है जबकि यह 75% है। इन्होंने इनका वोट लेने का काम तो किया लेकिन घोसी और यादव समाज से किसी भी व्यक्ति को मंत्री नहीं बनाया। आगे कहा कि सैफई परिवार हमेशा से राज करने के लिए पैदा होता है लेकिन घोसी-यादव इनको वोट देने के लिए पैदा होता है।उन्होंने कहा कि घोसी-यादव जैसा कोई भी वफादार नहीं है।वही सैफई परिवार जैसा कोई गद्दार नहीं है। बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर हमेशा से समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है। यहां समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतारने का काम किया है तो वहीं भाजपा ने अपने योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया। यहां होने वाले लोकसभा चुनाव में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिलेगा।