यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में आशा संगिनीय एकजुट होकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के बाहर पहुंचे जहां पर उन्होंने मानदेय बढ़ाये जाने को लेकर जमकर हंगामा काटा। वहीं महिलाओं ने कहा हम लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
आशा संगीनियों ने मानदेय को लेकर जमकर काटा हंगामा
मैनपुरी (Mainpuri) जिले में आशा संगिनीय लगातार मानदेय को लेकर प्रदर्शन करती हुई दिखाई देती रही हैं। लेकिन उनकी मांगों पर सरकार के द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर आशा संगिनीय एकजुट होकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंच गई जहां उन्होंने मानदेय को लेकर जमकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। महिलाओं का कहना है कि इस महंगाई के दौर में हम लोग लगातार काम करते हैं लेकिन उसके एवज में हम लोगों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। जिससे हमारा घर का गुजारा नहीं चल रहा है। हम लोग लंबे समय से मांग करते आए हैं लेकिन सरकार हमारी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है।
बेतन बढ़ाये जाने को लेकर आशा संगीनियों ने की मांग
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय पर महिलाओं के द्वारा हंगामा काटे जाने को लेकर महिलाओं का कहना है कि आज देश भर में लगातार महंगाई बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। महंगाई के दौर में सरकारी कर्मचारियों का लगातार सरकार की तरफ से भत्ते में वृद्धि की जा रही है। जबकि हम लोग ज्यादा मेहनत करते हैं उसके बावजूद भी हम लोगों को वेतन बहुत कम मिलता है। जिसके वजह से हम लोग अपने घर का गुजारा नहीं चला पा रहे हैं। हम लोगों ने कई दफा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन पत्र देकर मांग की थी कि सरकार हमारी बातों पर ध्यान दें और हमारा मानदेय जल्द से जल्द बढ़ाने का काम करें लेकिन सरकार ने इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया है। अगर सरकार हमारी बातों पर ध्यान नहीं देती है तो आगे हम लोग प्रदर्शन करेंगे।