मैनपुरी: बंदरों से निपटने के लिए प्रशासन ने की तैयारी

0
38

यूपी के इटावा में मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा क्षेत्र से लगने वाली जसवंतनगर नई मंडी को लेकर ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों को बंदरों से परेशानी ना हो जिसके लिए वनमानुष कॉस्टयूम बाली जैकेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

बंदरों को भगाने के लिए वनमानुष कॉस्टयूम

मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा जसवंत नगर की नई मंडी परिसर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में प्रशासन को यहां चुनाव भी संपन्न करना है जिसको लेकर बंदरों को भगाने के लिए प्रशासन ने एक नया तरीका अपना लिया है। यहां प्रशासन ने बंदरों को भगाने के लिए वनमानुष कॉस्टयूम बाली जैकेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिससे बंदरों को आराम से भगाया जा सके और चुनाव के वक्त किसी भी तरीके की परेशानी ना हो।

7 मई को होना है लोकसभा का चुनाव

मैनपुरी लोकसभा सीट पर 7 मई को चुनाव जिसको लेकर प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुटा हुआ है। वही इटावा जिले की जसवंत नगर विधानसभा सीट मैनपुरी में आती है। यहां कल होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी नज़रें बनाया हुआ है। यहां मतदान के बाद पेटीयों को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा लेकिन स्ट्रांग रूम नई मंडी परिसर में बना हुआ है जहां बंदर इस वक्त काफी संख्या में है। ऐसे में प्रशासन के लिए यह चुनौती काफी बड़ी बनती हुई दिखाई दे रही है लेकिन प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यहां वनमानुष कॉस्टयूम का इस्तेमाल कर बंदरों को भगाने का काम किया जा रहा है।