अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को फिर से मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाया। जिसके बाद अखिलेश की बेटी अदिति यादव जनता के बीच पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी मां डिंपल यादव के लिए वोट मांगे।
अदिति यादव ने मां के लिए किया चुनाव प्रचार
मैनपुरी (Mainpuri) लोक सभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को एक बार फिर से टिकट दिया है तो वह लगातार जनता के बीच पहुंचकर चुनाव प्रचार करती हुई दिखाई दे रही है। उनके साथ-साथ अखिलेश यादव भी उनके लिए प्रचार कर रहे हैं लेकिन उनकी बेटी अदिति यादव भी पीछे नहीं दिख रही हैं। यहां लगातार वह जनता के बीच पहुंचकर अपनी मां डिंपल यादव के लिए वोट मांगते हुए दिखाई दे रही। जनता से अपील कर रही है कि वह अपना कीमती वोट डिंपल यादव को दे जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
अदिति यादव ने सपा की गिनाई खूबियां
लोकसभा सीट मैनपुरी में 3 दिन और बच्चे हैं चुनाव के लिए लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दल काफी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत जसवंत नगर इलाके में पहुंची जहां उन्होंने अपनी मां डिंपल यादव के लिए जनता से वोट मांगे। यहां उन्होंने जनता को बताया कि समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी तो क्या-क्या विकास कार्य किए गए हैं अगर आपको फिर से इस तरीके के विकास कार्य चाहिए है तो आप डिंपल यादव को अपना कीमती वोट दें। यहां अदिति ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं, किसानों, युवाओं के हक के लिए बात की है। उन्हें हक दिलाने का काम किया है। हम लोगों को ऐसी सरकार बननी चाहिए जो आपको सम्मान दे आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। आपके बच्चों को नौकरी दे सके हमको ऐसी सरकार चुन्नी चाहिए। चुनाव में कम वक्त रह गया है तो आप लोग बस इतना याद रखना मतदान के दिन साइकिल पर मोहर जरूर लगाना।