मैनपुरी: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिवार में छाया मातम

0
5

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में एक युवक की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लकड़ी के सहारे हाई टेंशन लाइन से नीचे उतरा करंट

मैनपुरी (Mainpuri) जिले में एक 38 साल के युवक की हाई पेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताते चले कि मामला ओँछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इकरी का है। यहां एक घर के ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली हुई है। जिस घर के ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली है उस घर पर रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर की छत पर किसी काम से गया हुआ था। तभी अचानक से वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जब इस मामले की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोग दौड़ कर पहुंचे और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया।

बिजली विभाग पर परिवार के लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप

टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के मामले में मृतक के भाई रत्नेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारा भाई रजनेश घर की छत पर गया हुआ था। जहां से हाई टेंशन लाइन का तार निकला हुआ था। रजनेश ने एक लकड़ी को उठाकर अपने हाथ में लिया वैसे ही वह लकड़ी हाई टेंशन लाइन से छुल गई जिसके बाद हमारे भाई की मौत हो गई। हम लोगों ने कई दफा बिजली विभाग को जानकारी दी थी कि हमारे घर के आगे और पीछे के हिस्से से हाई टेंशन लाइन निकली हुई है जिस पर कभी भी किसी भी तरीके की दुर्घटना हो सकती है लेकिन बिजली विभाग ने इस पर अमल नहीं किया और आज हमारे भाई की मौत हो गई। वही परिवार के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।