Mahua Moitra एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने पहुंची

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के साथ गिरधारी यादव और दानिश अली भी संसद भवन पहुंचे।

0
37

घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में फंसी TMC सांसद महुआ मोइत्रा आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई। संसद भवन में कमेटी के सदस्य भी मौजूद हैं। यह बैठक संसद भवन न्यू एनेक्सी बिल्डिंग में चल रही है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के साथ गिरधारी यादव और दानिश अली भी संसद भवन पहुंचे।

महुआ मोइत्रा तीन हैंडबैग लेकर कमेटी के सामने पूछताछ के लिए पहुंची। कमेटी के सदस्य बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों पर महुआ मोइत्रा से सवाल-जवाब कर रहे हैं। टीएमसी सांसद पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत में महंगे तोहफे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है। अब महुआ मोइत्रा को इन सभी सवालों का जवाब देना होगा।

महुआ मोइत्रा से अब तक मिले सबूतों और दस्तावेज़ों के आधार पर पूछताछ होगी। अब तक गृह, IT और विदेश मंत्रालय ने कमेटी की ओर से मांगी गई जानकारियों पर एथिक्स कमेटी को अपना जवाब भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, महुआ मोइत्रा पहले अपना बयान दर्ज कराएंगी और उसके बाद उनसे सवाल-जवाब होंगे। इस बीच कल महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर को चिट्ठी लिखकर कई सवाल उठाए थे और पूछा कि क्या ऐसे मामलों को देखने का अधिकार एथिक्स कमेटी के पास है? उन्होंने कहा कि संसदीय समितियों को आपराधिक मामले जांचने का अधिकार नहीं है।

महुआ मोइत्रा ने जय अनंत देहाद्राई और दर्शन हीरानंदानी को कमेटी के सामने फिर बुलाए जाने और उन्हें उनका क्रॉस एग्ज़ामिनेशन करने का मौक़ा देने की भी मांग की है। महुआ मोइत्रा ने पूछा कि अगर रमेश बिधूड़ी को दानिश अली के ख़िलाफ़ अभद्रभाषा इस्तेमाल करने के मामले में और वक़्त दिया गया था, तो मेरे मामले में दोहरा रवैया क्यों?

जाने मोइत्रा पर क्या है आरोप?

इससे पहले महुआ मोइत्रा के संसद अकाउंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी। इस मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का लोकसभा अकाउंट 47 बार दुबई से लॉग-इन हुआ था। महुआ मोइत्रा ने भी माना है कि उन्होंने अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल हीरानंदानी के साथ साझा किए थे। महुआ मोइत्रा, दर्शन हीरानंदानी का अपना पुराना दोस्त बताती हैं लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें इसके लिए पैसे मिले थे। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जोर देकर कहा है कि संसद में पूछे गए सवाल हमेशा उनके खुद के ही थे।