महोबा: पुलिस ने लाखों नकली नोटों के साथ एक आरोपी को पकड़ा

0
17

यूपी की महोबा (Mahoba) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने एक आरोपी को नकली नोटों के साथ में गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल पहुंचाया।

आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किए ₹15 लाख

महोबा (Mahoba) जिले के पनवाड़ी थाना पुलिस ने नकली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से 15 लाख रुपये से अधिक के नकली नोटों सहित नोट छापने का प्रिंटर, पेपर, इंक के साथ 3 अदद मोबाइल व अपाचे बाइक बरामद की।

पुलिस ने आरोपी के पास से नकली नोट बनाने वाला सामान किया बरामद

पनवाड़ी थाना क्षेत्र का है जहाँ जनपद गाजीपुर निवासी अभियुक्त को नकली नोटों की भारी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त व्यक्ति के पास से कूट रचित भारतीय जाली मुद्रा 15 लाख 61 हजार 800/- रुपये जिसमे 500, 200 व 100 के नोट बरामद किए गए हैं साथ ही तीन मोबाइल फोन,एक अपाचे मोटर साइकिल, 6200 रूपया भारतीय मुद्रा, कलर प्रिंटर EPSON कम्पनी के साथ खाली स्याही के बाटल 3 कैंची 1 रोल सेलो टेप व 52 पेज पर दोनों तरफ प्रिंट किये हुये 200 रूपये के नोट जिसमें प्रत्येक पेज पर 4 नोट प्रिंट है व 145 पेज पर दोनों तरफ प्रिंट किये हुये 100 के नोट जिसमें प्रत्येक पेज पर 4 नोट प्रिंट है व 21 पेज पर एक तरफ से प्रिंट 100 रूपये के नोट की प्रति व 8 पेज पर एक तरफ से प्रिंट 200 रूपये के नोट की प्रति व एक नीले रंग का पिट्ठू बैग व नोट काटने के बाद बचे हुये कतरन पुलिस के हाथ लगा है।