Maharashtra: मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर दो पक्षों के मध्य झड़प हो गई।

0
65

हाराष्ट्र (Maharashtra) से दो पक्षों के मध्य झड़प का एक मामला सामने आया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव जिले (Jalgaon district) में नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर दो पक्षों के मध्य झड़प हो गई। जलगांव जिले के एसपी एम राजकुमार (M Rajkumar) के अनुसार, इस मामले में दो एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि, मामले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जलगांव एसपी एम राजकुमार ने बताया कि, हिंसक झड़प में 4 लोग घायल हो गए हैं। अभी स्थिति शांतिपूर्ण है और पूरा इलाका कण्ट्रोल में है।

इससे पूर्व भी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। यहां के किराडपुरा इलाके में दो गुटों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो उपद्रवी उनसे भी उलझ गए।

बदमाशों ने कई वाहनों के साथ पुलिस वाहनों पर भी पथराव किया और आग लगा दी। घटना के बाद से शहर में तनाव पैदा हो गया है। इसके मद्देनजर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। फिलहाल इलाके में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है।