महाराष्ट्र (Maharashtra) के भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है। यह हादसा भिवंडी के कैलासनगर (वालपाड़ा) स्थित वर्धमान कंपाउंड में हुआ, जहां पर अचानक एक तीन मंजिला इमारत दोपहर करीब 1.45 बजे गिर गई। जानकारी के मुताबिक, इमारत की दूसरी मंजिल पर 3 से 4 परिवार रहते थे। वहीं इमारत की निचली मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की दो टीमें भिवंडी के लिए रवाना की गई हैं।
वही, मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इमारत के मलबे में 15 से 20 लोग के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने दमकल और आपदा विभाग को फोन कर हादसे की सूचना दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 15 से 20 लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।
यह इमारत कैलाशनगर के वालपाड़ा में वर्द्धमान कंपाउंड में थी। इस इमारत के नीचे गोदाम है और ऊपर मकान था। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि इस इमारत का स्ट्रक्चर रेसिडेंशियल था या कॉमर्शियल। फ़िलहाल घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच चुकी है, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मलबे से लोगों को निकाला जा रहा है।