महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला जिले (Akola district) में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले के पास में बाबा जी महाराज (Baba Ji Maharaj) मंदिर के सामने रविवार के दिन शाम महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण शुरू था, लेकिन इसी दौरान तेज तूफानी हवा और बारिश में नीम का भारी और काफी पुराना नीम का पेड़ टीन शेड के ऊपर से गिर गया। इस टीन शेड के नीचे कई श्रद्धालु खड़े थे। जिनमें से कई लोग इसके नीचे दब गए।
जानकारी के अनुसार, पेड़ गिरने से 35 से 40 श्रद्धालु इसके नीचे दब गए थे। जिसमें अब तक 7 लोगों की निधन हो गयी है और पांच लोग घायल हो गए है। जिनका इलाज अकोला मेडिकल कॉलेज (Akola Medical College) में जारी है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने और बालापुर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीन शेड के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।
वही, शेड को गैस कटर से काटकर दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे रेस्क्यू टीम भी पहुंची और टीन शेड और पेड़ को काटकर हटाया गया।