Maharashtra के नागपुर के सीताबाड़ी फ्लाईओवर पर एक बर्निंग कार का वीडियो सामने आया है। दरअसल, आदिवासी शाहिद फ्लाईओवर पर यात्रियों से भरी एक कार में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गया और कार में बैठे लोग आनन-फानन में उससे बाहर निकल आए।
समय पर दिखाई गई समझदारी की वजह से कार सवार लोगों की जान बच गई लेकिन कार जलकर खाक हो गई। यात्रियों में किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है। घटना बीती रात की है, जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है।
जाने क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की कार रहटे कॉलोनी चौक की ओर से जीरो माइल चौक की ओर जा रही थी। इसी दौरान फ्लाईओवर पर ही मोर भवन के पास कार में आग लग गई। कार चालक ने गाड़ी रोककर यात्रियों को उतार दिया। कुछ ही देर में कार जलने लगी। कुछ लोगों ने सीताबाड़ी पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सिविल लाइन स्थित फायर स्टेशन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन जब तक दमकलकर्मी आग पर काबू कर पाते, तब तक कार पूरी तरह जल गई।