Maharashtra: चलती गाड़ी के भीतर घुसी लोहे की रॉड

ट्रैफिक पुलिस ने फ़ौरन स्थिति को कंट्रोल में किया और ट्रैफिक जाम से पहले कार को वहां से हटा लिया।

0
34

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे के तीन हाथ नाका पर एक अजीबोगरीब घटना हो गयी है। यहां मेट्रो का काम चल रहा है और इसके नीचे लगातार वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। आज सुबह करीब 11 बजे एक लोहे की रॉड अचानक वहां से गुजर रही कार पर गिरी। रॉड कार के आर-पार हो गई। गनीमत रही कि ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं आई है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने फ़ौरन स्थिति को कंट्रोल में किया और ट्रैफिक जाम से पहले कार को वहां से हटा लिया। हालांकि, इस घटना के चलते सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि, पिछले साल इसी तरह के एक दर्दनाक हादसे में 35 साल के शख्स की मौत हो गई थी। लोहे की रॉड ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की गर्दन के आर-पार हो गई थी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना नीलांचल एक्सप्रेस में सफर के दौरान अलीगढ़ के पास हुई थी। जिस समय ये हादसा हुआ था उस समय रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था।