माफिया मुख्तार अंसारी का प्रयागराज में भी था दखल, दो शूटर हुए थे ढेर

पूर्वांचल के बाहुबली का अतीक से भी था रिश्ता, एक-दूसरे की करते थे मदद।

0
39

प्रयागराज: पूर्वांचल के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) का प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) में भी काफी दखल था। उसके शूटर सुपारी लेकर प्रयागराज और आसपास के जिले में वारदात करते थे। माफिया अतीक अहमद (mafia Atiq Ahmed) से उसका गठजोड़ था। दोनों एक-दूसरे के मामले में दखल नहीं देते थे। तीन साल पहले माफिया मुख्तार के दो शार्प शूटर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मुठभेड़ में ढेर हुए थे। इससे पहले भी कई घटनाओं में मुख्तार गैंग के शूटर्स की संलिप्तता मिली थी।

माफिया से विधायक बने मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के साथ ही मुन्ना बजरंगी के इशारे पर वाराणसी में करीब आठ वर्ष पहले डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या कर दी गई थी। इसे अंजाम देने वाले मुख्तार के शूटर वकील पांडेय उर्फ राजीव पांडेय उर्फ राजू को एसटीएफ ने 2021 में प्रयागराज में उसके साथी के साथ मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। 50 हजार का इनामी वकील पांडेय मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के साथ ही मुन्ना बजरंगी व प्रयागराज के दिलीप मिश्रा गैंग का शार्प शूटर था। यह दोनों प्रयागराज में किसी नेता की हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए यहां आए थे। इसकी भनक लगने पर पुलिस से इसकी मुठभेड़ हुई थी और दो दारोगा मामूली रूप से जख्मी हुए थे, जबकि एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बच गए थे।

नैनी के अरैल तटबंध मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान अपाचे से पहुंचे इन दो बदमाशों को रोकने में मुठभेड़ हुई थी। जवाबी फायरिंग में भदोही जिले के गोपीगंज थाना बड़ा शिव मंदिर निवासी वकील पांडेय उर्फ राजू पुत्र रामसहाय और गोपीगंज खुर्द गांव निवासी अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिंटू पुत्र हफीजुल्लाह गोली लगने से ढेर हो गए थे।

दिलीप मिश्रा से भी शूटर वकील की थी नजदीकी

वकील पांडेय व अमजद उर्फ पिंटू चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के लिए भी काम करने लगे थे। दोनों सुपारी किलर थे और यहां एक नेता की हत्या करने के इरादे से आए थे। मुठभेड़ के वक्त गंगा नदी के कछार के जंगल में गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई थी।

विजय मिश्र ने जताया था शूटर वकील से खतरा

बताया गया है कि 2010 के फरवरी माह में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने पत्र में लिखा था कि वकील उर्फ राजीव पांडेय से उसकी जान को खतरा है। इससे पहले भी 28 मई 2020 को प्रयागराज में माफिया दिलीप मिश्रा के कालेज से गिरफ्तार खान मुबारक गैंग के शार्प शूटर व एक लाख के इनामी नीरज सिंह ने बताया था कि माफिया दिलीप मिश्रा के कहने पर उसने वकील पाडेय के साथ मिलकर नैनी निवासी आरएसएस से जुड़े सुजीत सिंह तथा नन्हें खान के दामाद व समाजवादी पार्टी के नेता सलीम अहमद पुत्र मंजूर अहमद निवासी घोघापुर थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज की हत्या करने के लिए तीन बार रेकी भी की थी। नीरज सिंह के पकड़े जाने के कारण यह सनसनीखेज वारदात नहीं हो पाई थी।

एक अधिकारी की हत्या का षडयंत्र भी रचा वकील ने

वहीं झारखंड के कोयला माफिया व धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में शामिल मुन्ना बजरंगी गैंग के शार्प शूटर अमन सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी जगदीशपुर थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर रांची के होटरवार जेल में बंद है। उसी के कहने पर वकील पांडेय और उसके साथी एचएस अमजद ने अपने साथियों के साथ मिलकर रांची के होटरवार जेल के एक अधिकारी की हत्या की साजिश रची थी। जेल में अमन सिंह अपना दबदबा बनाना चाहता था। लेकिन एसटीएफ ने उसके साथी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ वरूण पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ज्ञानापुर थाना महाराजगंज को अयोध्या के पास पकड़ लिया, जिससे इस बड़े षडयंत्र की जानकारी हो गई। इस बात की पुष्टि अभिनव सिंह ने अपने बयान में भी की थी।