बुधवार की सुबह लखनादौन थाना क्षेत्र के सहसना गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बस और पिकअप वाहन की टक्कर से हुआ। हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि भोपाल से मंडला जिले के बिछिया जा रही यात्री बस औऱ सड़क पर सामने से आ रहे पिकअप वाहन की आपने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में बस में सवार कई यात्री भी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी लखनादौन अस्पताल भिजवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही लखनादौन और घंसौर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा है।
एडिशनल एसपी सिवनी जीडी शर्मा ने इस सड़क हादसे के संबंध में बताया कि दोनों वाहनों बस और पिकअप के ओवर स्पीड में होने और दोनों वाहनो के चालकों की लापरवाही की वजह से यह सड़क हादसा होना प्रतीत हो रहा है। बस और पिकअप की टक्कर में पिकअप में सवार जिन तीन लोगों की मौत हुई है। उनके परिजनों को सूचना देने के बाद शवों का पीएम करवाया गया है और पीएम उपरांत शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है। सभी घायल सुरक्षित हैं। वहीं, इस घटना की जांच लखनादौन थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है।