शहडोल जिले के बैहराहा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 साल का एक लड़का घर के पीछे पुराने कुएं से पानी निकालते वक्त डूब गया। थाना प्रभारी समीर वारसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बेरहाहा गांव निवासी 17 वर्षीय राम अवतार बैगा घर के पीछे पुराने कुएं में पानी भर रहा था। इस दौरान पानी निकालते समय उसका पैर फिसला और वह कुएं के अंदर जा गिरा। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
इधर, किशोर के कुएं में गिरने की आवाज सुनते ही परिजन दौड़े और आनन फानन में किशोर को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घर के पीछे पुराना कुआं था, जो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त था। जिसकी वजह से मिट्टी में पैर फिसलने से किशोर सीधे कुएं के अंदर गिरा और उसकी मौत हो गई है।