Madhya Pradesh: पुलिसकर्मियों ने बाप-बेटे को बेरहमी से पीटा

आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग।

0
48
father and son

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले में बीच सड़क पुलिसकर्मी की बेरहमी देखी जा सकती है। नैनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात तीन पुलिसकर्मियों ने एक अनाज व्यापारी व उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। खबरों के मुताबिक, 55 वर्षीय व्यवसायी सुनील खंडेलवाल रविवार को अपने 18 वर्षीय बेटे पारस के साथ मालनवाड़ा गए थे।

मालनवाड़ा से वापस लौटते वक्त पिंडरई पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक रंजीत उलाड़ी और ओमप्रकाश उइके से उनका पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिसवाले उन्हें बेरहमी से पीटने लगे। फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। मंडला में कारोबारी इस घटना से नाराज है। उन्हें आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग की है।

एडिश्नल एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि कल रात ही हमारे संज्ञान में ये मामला आया है। जिसमें दो लोगों पर भीड़ ने मारपीट का आरोप लगाया। इस मामले में इन दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया। अब इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी, वो की जाएगी।