Madhya Pradesh: पलरावां से पोलायकलां तक स्ट्रेट हाइवे अंतर्गत सीसी सड़क बनाई गई है। दुर्भाग्य से इस सड़क के दो अलग-अलग भाग (नगर परिषद के पास नाले से तालाब वाली कालोनी तथा तालाब के समीप निपानिया पहाड़ी) किसान के मुआवजे के मामले में अधूरी ही पड़ी है, जबकि पूर्व में यहाँ डामर की सड़क बनी हुई थी। इस विवाद में छुटे हुए दोनो भाग में बड़े -बड़े गढ्ढे होने के सांथ ही सड़क लगभग समाप्त हो गईं है। जिसके कारण यह मार्ग बुरी तरह से उबड़ खाबड़ होकर दुर्घटनाओं को खुला न्योता दे रहा है। स्मरण रहे यह मार्ग शाजापुर एवं सीहोर जिले को जोड़ता है।जहाँ दिन रात सेकड़ो वाहन के अलावा यात्री बस एवं स्कूलों की बसे आती जाती है।किंतु विभाग इस सड़क के प्रति पूरी तरह से उदासीन ही है।
पूर्व में हो चुकी है कई दुर्घटनाएं
गढ्ढो में तब्दील हुई इस सड़क पर पिछले समय भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी है जिसमे एक बार स्कूली बच्चो को ला रहा वाहन भी है। परन्तु इसके बाद भी इसका आज तक कोई निराकरण नही हो पाया है। हालांकि पूर्व में क्षेत्र के ग्रामीणों के आंदोलन में शामिल होकर तत्कालीन विधायक सज्जनसिह वर्मा ने स्वयं की उपस्थिति में सड़क के गढ्ढो को खुदवाकर बारीक चुरी डलवाई थी। परन्तु अब एक बार फिर यह सड़क खस्ता हाल होकर बदहाली के आंसू बहा रही है। ऐसे में अब क्षेत्रवासियो को भाजपा सरकार के सत्तारूढ़ विधायक डॉ राजेश सोनकर से उम्मीद जागी है। लोगो का कहना है कि क्या सत्तारूढ़ विधायक होने से सोनकर इस समस्या का हल करवा पाएंगे? यह तो आने वाला वक़्त ही बता पायेगा।