Madhya Pradesh: कॉलेज छात्रों ने अपने साथी छात्र की चाकू मारकर की हत्या

मृतक प्रभास की हत्या के आरोप में आरोपी तान्या को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
15
Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कल देर रात इंदौर के विजय नगर थाने के बाहर कुछ कॉलेज छात्रों ने अपने साथी छात्र की चाकू मारके हत्या कर दी। बीटेक के छात्र की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी युवती है जिसका नाम तान्या है। इसके अलावा पुलिस ने शोभित ठाकुर और छोटू उर्फ तन्मय ऋतिक को भी हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी आरोपियों की धरपकड़ की तो पूछताछ में हत्या के पीछे की सारी कहानी सामने आ गई।

इसस मामले में इंदौर के डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि एक कार में 5 दोस्त मोनू उर्फ प्रभास पवार, रचित और अन्य लोग चाय पीने के बाद कार से महाकाल जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान आरोपी युवती तान्या, शुभम, छोटू और रितिक के साथ एक्टिवा पर जा रही थी। अचानक कार में बैठे युवक ने अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड तान्या को देखकर कार सामने लगा दी। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक्टिवा सवार तान्या ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार सवार रचित पर चाकू से हमला किया लेकिन रचित किसी तरह बचा गया। इसके बाद तान्या ने दूसरा वार मोनू उर्फ प्रभास पर किया, इस बार प्रभास को चाकू दिल के पास जाकर लग गया। चाकू का घाव ज्यादा गहरा हो जाने के कारण उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। वहीं जिस जगह पर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया, उस जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। सीसीटीवी में गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया। पुलिस ने इस पूरे मामले में तान्या को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं प्रारंभिक पूछताछ में इस बात की जानकारी पुलिस को लगी है कि तान्या की कार सवार टीटू से पहले से दोस्ती थी और जब टीटू ने उसे एक्टिवा सवार युवक शोभित और छोटू के साथ घूमते हुए देखा तो कार सवार युवक रचित, टीटू और मोनू उर्फ प्रभास सहित अन्य युवकों ने इसको लेकर युवती पर कमेंट किया।

इसके बाद एक्टिवा पर सवार शोभित, छोटू और तान्या ने कार सवार युवकों को पहले रोका। उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो तान्या ने टीटू और रचित पर चाकू निकालकर हमला कर दिया लेकिन रचित और टीटू के बच जाने के बाद दूसरा हमला उन्होंने प्रभास उर्फ मोनू पर किया और इसी दौरान उसको चाकू लग गया। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने तान्या को गिरफ्तार किया है तो वहीं अन्य आरोपी शोभित ठाकुर और छोटू उर्फ तन्मय ऋतिक को हिरासत में ले लिया है।