Madhya Pradesh: खेलते-खेलते कुएं में गिरा 9 साल का मासूम, मौत

घटना बड़वानी-सेंधवा के पास पीपलधार की है।

0
18
Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के बड़वानी इलाके में खेल रहे एक 9 साल के बच्चे के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया। उउसके गिरते ही देखने वाले बच्चों ने चीख-पुकार मचा दी। उन्होंने जब बच्चे के घर और गांववालों को सूचना दी तो भारी भीड़ ने कुआं घेर लिया। जिला प्रशासन को सूचना दी गई तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। गोताखोर तुरंत पहुंचे, कैमरा उठाया और बच्चे की तलाश में कुएं में उतर गए। कुछ देर बाद बच्चे की लाश गोताखोरों के हाथ लगी। घटना बड़वानी-सेंधवा के करीब पीपलधार की है।

जानकारी के मुताबिक, पिपलधारा में 9 साल का मासूम कान्हा खेल रहा था। उसके आसपास बड़ी उम्र के बच्चे भी खेल रहे थे। सभी लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त था। इस बीच खेल रहे बच्चों को कुएं से किसी के गिरने के आवाज आई। उन्होंने देखा कि कान्हा कुएं में गिर गया था। ये देख बच्चों ने चीख-पुकार मचा दी। उन्होंने कान्हा के घर और आसपास मौजूद सभी घरों में हादसे की जानकारी दी।

इस बीच कई लोगों ने कुएं में उतरकर बच्चे को निकालने की कोशिश की। लकिन, वे सफल नहीं हुए। दूसरी ओर, कुछ लोगों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे। वे तुरंत कैमरा लेकर कुएं में उतर गए। उन्होंने बड़ी देर कान्हा को तलाश किया, लेकिन फिलहाल उसका पता नहीं चल सका। बड़ी देर तलाश करने के बाद आखिरकार गोताखोरों के हाथ बच्चे की लाश लगी। वे उसे लेकर बाहए आए। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार किया। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बता दें, गोताखोर जैसे ही लाश को कुएं से बाहर लाए, वैसे ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई। परिजनों के साथ-साथ पड़ोसियों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववालों की भीड़ कान्हा के घर के बाहर जुटने लगी। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि कुछ देर पहले तक उनकी आंखों के सामने खेल रहा कान्हा अब उन्हें कभी दिखाई नहीं देगी। कान्हा को पड़ोसी भी उतना ही प्यार करते थे, जितना उसके घरवाले। उसकी मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।