साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की लंबे समय से बंद धनपुरी यूजी खदानों में कबाड़ चुराने की कोशिश में चार लोगों की मौत हो गई। राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल और कपिल विश्वकर्मा को संदिग्धों के रूप में पहचान किया गया है। देर रात की यह घटना बताई जा रही है। मौके पर पुलिस है। अधिकारियों का मानना है दम घुटने से इन चारों की मौत होने की आशंका है। चार खदान में घुस चुके थे और एक बाहर से प्रवेश द्वार को देख रहा था। अधिकारियों का मानना है कि पीड़ित की मौत खदान से निकलने वाली गैस की वजह से दम घुटने से हुई है।
पुलिस के अनुसार, कई लोग अक्सर बंद पड़ी खदानों में घुसकर खदान के अंदर पड़े पुराने लोहे, कबाड़, बंद पड़ी खराब मशीनों के पुर्जे चोरी करने की नीयत से घुसते है। बंद खदानों के अंदर काफी दूर तक चले जाते है। अंदर जाने पर हवा नहीं मिल पाती। खदानों में जहरीली गैस भी निकलती रहती है।
जब कल रात 4 लोग अंदर घुसे, एक व्यक्ति बाहर पहरेदारी कर रहा था। काफी देर तक जब उसे अंदर गए लोगों की कोई खबर नहीं मिली तो उसने अपने घरवालों को बताया। फिर पुलिस को सूचना दी. प्राथमिक जांच में गैस रिसाव मौत का कारण माना जा रहा है। चारों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Good work Tamanna
Comments are closed.