माधवी लता ने असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना

टिकट मिलने के बाद माधवी लता (Madhavi Latha) ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधा।

0
59

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा सीट से माधवी लता (Madhavi Latha) को अपना उम्मीदवार बनाया है। वो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगी। टिकट मिलने के बाद माधवी लता (Madhavi Latha) ने अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 8 सालों से देख रही हूं। वहां साफ-सफाई और शिक्षा नहीं है। मदरसों में बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है। मंदिरों और हिंदू घरों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मुस्लिम बच्चे अशिक्षित हैं। बाल श्रम है। उनके पास कोई शिक्षा या भविष्य नहीं है। इनका एक ही काम है, दंगा और जो लोग ऐसा करा रहे हैं वे इसका फायदा उठा रहे हैं। पुराना शहर हैदराबाद के मध्य में है लेकिन वहां गरीबी है।’

यह लोकसभा सीट ओवैसी परिवार का गढ़ है। साल 1984 से ओवैसी परिवार के सदस्य ही इस लोकसभा सीट से चुनाव जीत रहे हैं। 1984 में पहली बार असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी।

माधवी लता (Madhavi Latha) के बारे में बताये तो वो तेलंगाना के विरिंची अस्पताल की चेयरपर्सन हैं। वो मुखरता से हिंदुत्व का प्रचार-प्रसार करती हैं। वो लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की भी प्रमुख हैं। वो भरतनाट्यम डांसर भी हैं।