लखनऊ: ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक में जा घुसा, दबे ड्राइवर और क्लीनर

लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे पर शनिवार तड़के तीन बजे भीषण हादसा हो गया।

0
27

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे पर शनिवार तड़के तीन बजे भीषण हादसा हो गया। चौराहे पर ही एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक में जा घुसा। इस घटना से पीछे वाले ट्रक की बॉडी चिपक गई। बॉडी चिपकने से ड्राइवर और क्लीनर उसे में बुरी तरह से दब गए। आगे वाला ट्रक मौका देखकर भाग गया। पुलिस के पहुंचने पर उनको बचाने का काम शुरू हुआ। ड्राइवर और क्लीनर इतने बुरी तरह से फंसे हुए थे कि उनको निकालाना मुश्किल था।

गैस कटर से काटकर किसी तरह से उन्हें निकाला जा सका। उन्हें निकालने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। इस दौरान दोनों ट्रक में फंसे छटपटाते रहे। सुबह 6 बजे करीब उन्हें निकाला जा सका। निकालने के बाद उन्हें गंभीर हालत में लोहिया भेजा गया। वही मौके पर विभूति खंड पुलिस के अलावा दमकल की गाड़िया भी मौजदू रहीं। जाम ना लगे इसके लिए ट्रक को किनारे करने की व्यवस्था भी की गई। पुलिस दूसरे ट्रक की शिनाख्त कर रही है।