Nagda-Kota-Sawai: कोटा मंडल के नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर (Nagda-Kota-Sawai Madhopur) सेक्शन में अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम द्वारा कोटा मंडल के सुपरवाइजर टीम की सहयोग से 13 जनवरी से ट्रायल किया जा रहा है । यह ट्रायल 17 फरवरी तक किया जाना है ।
इसी क्रम में सोमवार, 23 जनवरी को मोडिफाइड जनरेटर (Modified Generator) कार एलएचबी जनरेटर कार कोच (LHB generator car coach) को अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से मोड़क से झालावाड़ रोड़ (Jhalawar Road) के मध्य प्रत्येक ट्रिप में 10-10 KMPH बढाकर पांच ट्रिप ट्रायल किया गया है।
यह ट्रायल आर.डी.एस.ओ,लखनऊ के डिप्टी निर्देशक/टेस्टिंग श्री सुसरण त्रिरू के निर्देशन में किया गया। आर.डी.एस.ओ (RDSO) लखनऊ की टीम ने पुनः दिनांक 13 जनवरी से एलएचबी कोच की ट्रायल कोटा मंडल में कर रही है। यह ट्रायल अधिकतम 180 किमी/घंटा स्पीड से मंडल में किया जाना है।
23 जनवरी को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक कोटा (Kota) से झालावाड़ रोड स्टेशनों के मध्य एलएचबी जनरेटर कार कोच (LHB generator car coach) के साथ लोडेड सीरीज के लिए 150 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति का ट्रायल सफल रहा है| इस ट्रायल में डब्ल्यू.ए.पी.5 लोको संख्या 35008 गाजियाबाद का उपयोग किया गया|
इससे पहले भी आरडीएसओ (RDSO) टीम द्वारा लगातार गति परीक्षण किया जा चुका है। यह ट्रायल सेक्शन में हाई स्पीड ट्रेन चलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है | इस ट्रायल में ट्रैफिक निरीक्षक अरविन्द पाठक (Arvind Pathak) एवं लोको निरिक्षक आर. एन. मीना ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन ,लखनऊ की टीम को सहयोग किया है।