बटाला-गुरदासपुर हाईवे के पास शराब की दुकान पर अज्ञात लोगों ने किया हमला

0
31
Batala-Gurdaspur highway

Punjab: आज शाम बटाला-गुरदासपुर हाईवे (Batala-Gurdaspur highway) के पास गांव खतीब मोड़ पर स्थित शराब की दुकान पर दो मोटरसाइकिलों पर आए चार अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम और बोतलों से हमला कर दिया। वहीं, ठेके के प्रवेश द्वार पर लगी लोहे की ग्रिल और ठेके के बाहर लगी आग पर मौके पर पानी डालकर बड़े हादसे से बचा लिया गया। वहीं, ठेके और अंदर बैठे एक कर्मचारी को भी बड़ी मुश्किल से बचाया गया, जबकि इससे दो दिन पहले बटाला में एक युवक ने बंद पड़े शराब के ठेके में आग लगा दी थी और तब भी आग पर काबू पा लिया गया था।

सीसीटीवी फुटेज में यह घटना एक बड़े हादसे के रूप में भी सामने आई और इन दोनों मामलों में बटाला पुलिस द्वारा जांच की बात कही जा रही है। बटाला (Batala-Gurdaspur highway) के एक शराब के ठेके में पेट्रोल डालकर परिसर के अंदर आग लगाने का मामला सामने आया, जबकि मौके पर आग अंदर नहीं लगी, लेकिन पड़ोसी दुकानदारों ने हिम्मत दिखाई और पानी से आग पर काबू पा लिया। अंदर बैठे एक कर्मचारी को भी पड़ोसी दुकानदारों ने बाहर निकाला और आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

वहीं बताया जा रहा है कि आज आग लगाने की घटना को दो मोटरसाइकिल पर आए चार अज्ञात युवकों ने अंजाम दिया है। गुरप्रीत बटाला के शराब दुकानों के प्रबंधक सिंह और दुकान के कर्मचारियों ने कहा कि आज उनकी दुकान पर 72 घंटों में यह दूसरी घटना है, जबकि पहली घटना बटाला शहर (Batala-Gurdaspur highway) के सिंबल चौक पर मुख्य दुकान पर हुई, जहां के शटर बंद हो गए। देर रात एक युवक ने दुकान बंद कर आग लगा दी और उन्होंने कहा कि इससे पहले शराब ठेकेदार के मालिक को भी फिरौती के लिए धमकियां मिल चुकी हैं और उन्होंने पुलिस और राज्य सरकार से न्याय की मांग की है।

एसपी बटाला गुरप्रीत सिंह, आधिकारिक मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना और पिछली घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।