शराब घोटाला मामला: ईडी की याचिका के बाद आज कोर्ट में पेश होने जा रहे केजरीवाल

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन जारी कर 16 मार्च को पेश होने को कहा था।

0
21

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कथित ‘शराब घोटाला’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय की याचिका के बाद आज राउज एवेन्‍यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) पेश होने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोर्ट में पेश होने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। ईडी अभी तक केजरीवाल को 8 समन जारी कर चुकी है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन जारी कर 16 मार्च को पेश होने को कहा था। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में नई शिकायत दर्ज कराई थी।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आबकारी नीति से संबंधित मामले के सिलसिले में ईडी के आठ समन की अवहेलना कर चुके हैं। ईडी की नई शिकायत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत संघीय जांच एजेंसी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भेजे गए समन संख्या 4 से 8 का पालन नहीं करने से संबंधित है।