शराब नीति घोटाला मामला: के कविता की ईडी रिमांड तीन दिन तक और बढ़ी

पेशी के दौरान ईडी ने के कविता की पांच दिन की रिमांड अदालत से और मांगी थी, जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

0
13

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Scam case) में जेल में बंद के कविता की ईडी रिमांड तीन दिन और बढ़ गई है। आज सात दिन की रिमांड खत्म होने के बाद उनको दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के दौरान ईडी ने के कविता की पांच दिन की रिमांड अदालत से और मांगी थी, जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

उसके बाद अदालत ने ईडी को उनकी तीन दिन की रिमांड दे दी। अदालत में जांच एजेंसी ने कहा कि उन्होंने बीआरएस नेता का बयान ले लिया है। वहीं ईडी ने अदालत को बताया कि उनके मोबाइल को भी खंगाला गया, लेकिन फोरेंसिक साइंस रिपोर्ट में सामने आया है कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान के कविता ने डाटा डिलीट कर दिया, अब उनसे पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड और चाहिए।

ईडी ने अदालत को बताया कि के कविता की भतीजी मेखा सरन के आवास की भी तलाशी ली जा रही है। उन्होंने अन्य लोगों के भी बयान लिए हैं, अब के कविता से पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड की और जरूरत है। ईडी ने कहा कि वह पहले ही कोर्ट को बता चुके हैं कि शराब नीति मामले में 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। वहीं के कविता ने अदालत से कहा कि ये केस झूठा और मनगढ़ंत है, वह इसके खिलाफ कोर्ट में केस लड़ेंगी।