उपराज्यपाल ने अस्वीकार किया सिसोदिया और जैन का त्यागपत्र

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस्तीफों को अस्वीकार करने के साथ ही दोनों से विभागों की जिम्मेदारी ले ली है।

0
52

Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल (governor) विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया है। वही, सत्येंद्र जैन का इस्तीफा भी अस्वीकार हो गया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने इस्तीफों को अस्वीकार करने के साथ ही दोनों से विभागों की जिम्मेदारी ले ली है। उपराज्यपाल (governor) के दफ्तर से इस्तीफा अस्वीकार करने की वजहें भी बताई गई हैं।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के ऑफिस से जो वजहें बताई गईं हैं। उनमें मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के इस्तीफे पर डेट ना लिखा होना कहा जा रहा है। बताया गया कि, उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया का त्यागपत्र बिना तारीख के है और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का 27 फरवरी को लिखा गया है। दोनों ही इस्तीफे एलजी को 28 फरवरी को भेजे गए थे।