दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) के ईस्ट दिल्ली कैंपस का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मौजूद थे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर लगी थी।
वहीं उपराज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री की भी छोटी फ़ोटो लगी थी। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) को मुख्य अतिथि लिखा था, जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गेस्ट ऑफ ऑनर लिखा था।
दरअसल, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में उद्घाटन को लेकर विवाद था। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा था कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री इसका उद्धघाटन करेंगे। वहीं उपराज्यपाल दफ्तर का दावा था कि दिल्ली के एलजी को ही उद्घाटन करना था। उपराज्यपाल दफ्तर के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री को पता था कि उद्घाटन उपराज्यपाल को करना था और उन्होंने ही 23 मई की तारीख बदलवा कर 8 जून रखवाई थी।