अजित गुट का दामन छोड़, अशोक पवार शरद गुट में शामिल

अजीत पवार (Ajit Pawar) गुट बांद्रा में तो वही शरद पवार (Sharad Pawar) गुट नरीमन प्वाइंट में आज बैठक कर रहे है।

0
44

अजित पवार (Ajit Pawar) गुट को एक तगड़ा शॉक लगा है। दरअसल, विधायक अशोक पवार (Ashok Pawar) उनका दामन छोड़ शरद पवार (Sharad Pawar) गुट में शामिल हो गए है। बता दें कि अशोक पवार (Ashok Pawar) शिरूर से विधायक हैं।

आज शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) दोनों ही खेमे का शक्ति प्रदर्शन का दिन है। बता दें कि अजीत पवार(Ajit Pawar) गुट बांद्रा में तो शरद पवार (Sharad Pawar) गुट नरीमन प्वाइंट में आज बैठक कर रहे है।

दोनों गुटों ने दूसरे गुट के भी नेताओं को अपनी मीटिंग में शामिल होने का न्योता भेजा

अजित पवार (Ajit Pawar) गुट ने सभी एमपी और एमएलए- एमएलसी को बुलाया है तो शरद पवार (Sharad Pawar) गुट ने सांसदों और विधायकों के अलावा ब्लॉक लेवल के पार्टी अध्यक्षों को भी निमंत्रण भेजा है। दोनों गुटों ने दूसरे गुट के भी नेताओं को भी अपनी-अपनी बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है।

सुप्रिया सुले ने एक वीडियो मैसेज जारी कर शरद पवार की मीटिंग में आने की निवेदन की है। वहीं इस बीच अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने बड़ा दावा किया है और कहा कि जल्द ही शरद पवार साहब हम सबको बुलाएंगे और सब उनसे मिलने जाएंगे, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।