मुंबई के एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया धमकी भरा कॉल

व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी भरा कॉल किया है। बिश्नोई गैंग ने इस व्यापारी को फोन कर 20 लाख रुपये की मांग की है।

0
32

मुंबई के मलाड इलाक़े में रहने वाले एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी भरा कॉल किया है। बिश्नोई गैंग ने इस व्यापारी को फोन कर 20 लाख रुपये की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता व्यापारी को 20 जुलाई की शाम को एक प्राइवेट नंबर से कॉल आया और कॉलर ने ख़ुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। कॉलर ने इसके बाद व्यापारी से 20 लाख रुपये की मांग की और कहा कि उसकी गैंग के लोग जेल में हैं, उन्हें छुड़वाने के लिए उसे पैसे चाहिए। जिस व्यापारी को रंगदारी के लिए कॉल आया है, उसका केटरिंग का व्यापार है।

शिकायतकर्ता व्यापारी को जैसे ही बिश्नोई गैंग से धमकी भरा फोन आया, उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि व्यापारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 385 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

वही बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर (Atul Bhatkhalkar) ने कहा कि मालाड में रहने वाले व्यापारी को बिश्नोई गैंग से धमकी मिली और उससे 20 लाख रुपए की मांग की गई। अतुल भातखलकर (Atul Bhatkhalkar) ने आगे मांग की और कहा कि इस मामले की क्राइम ब्रांच द्वारा जांच होनी चाहिये, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी से संपर्क किया और FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।