उत्तराखंड के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड (Gaurikund) स्थित डाक पुलिया के पास पहाड़ी से पत्थर टूट कर दो दुकानों पर गिरने से दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है। मिली जानाकरी के मुताबिक, 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुट गई है। प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी इलाकों में बीती रात से बारिश हो रही है। बरसात के वजह से गौरीकुंड में पहाड़ी से पत्थर टूट कर दुकानों पर गिरे हैं।
कल रात तक 10 लोगों के लापता होने की सूचना थी पर यह संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इसमें से 7 लोग नेपाल मूल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जबकि बाकी अन्य राज्यों के हैं। यह सभी लोग वहां काम करने वाले बताये जा रहे है।
घटना के दौरान आसपास मौजूद 10 लोग लापता हो गए हैं। वही डाक पुलिया के पास नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। सुबह अचानक पहाड़ी से पत्थर टूट कर दुकानों पर गिर गए जिस कारण दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है आसपास मौजूद 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जहाँ पहाड़ों पर निरंतर हो रही बरसात के कारण पहाड़ दरक रहे हैं।