लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला: पटना के ईडी दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव

कल ईडी के पटना दफ्तर में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की गई।

0
44

लैंड फॉर जॉब स्कैम केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव के परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। ईडी दफ्तर के बाहर RJD समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, आपको बता दें कि कल ईडी के पटना दफ्तर में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की गई। लालू से पूछताछ के दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर जमा रहे।

लालू की बेटी मीसा भारती पूरे समय ईडी दफ्तर के बाहर अपने पिता का इंतजार करती रहीं और अपने पिता की सेहत का हवाला देते हुए ईडी के एक्शन की टाइमिंग पर सवाल उठाती रहीं। बावजूद इसके ईडी ने लालू यादव से 10 घंटे की पूछताछ में करीब 50 सवाल दागे। लैंड फॉर जॉब स्कैम में ED की चार्जशीट के मुताबिक लालू समेत परिवार के 5 लोग आरोपी हैं।