हापुड़ माँ वैष्णों देवी धाम मंदिर में लाखों की चोरी, आभूषण, मुकुट, छत्र भी चोरी

चोरी की सूचना पर पहुंचे मंदिर के संचालक संजीव गुप्ता ने बताया कि चोरी के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है।

0
368

हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के सपनावत में मां वैष्णों देवी धाम मंदिर में शुक्रवार रात ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लाखों के आभूषण, मुकुट, छत्र और दान पात्र की नकदी चोरी कर ली। तड़के जब पूजा अर्चना के लिए पुजारी मंदिर में पहुंचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। सीसीटीवी में कुछ चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।

मंदिर के पुजारी श्याम वशिष्ठ ने बताया कि मां वैष्णों धाम मंदिर के मुख्य द्वार पर जाल में जंजीर लगी है जिसपर ताला लगा हुआ था। मंदिर का मुख्य द्वार पर ताले नहीं लगाए जाते। शनिवार रात चोर जाल पर लगी जंजीर को काटकर अंदर घुस गए।

Maa Veshno Dham Mandir Hapur

चोरों ने मंदिर की दूसरे तल पर चारों गेट के ताले तोड़ कर मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों के सोने चांदी के मुकुट, चांदी की चरण पादुकाएं, दानपात्रों की पेटी काट कर उसमें आई धनराशि चोरी कर ली। चोरी किए गए सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

चोरी की सूचना पर पहुंचे मंदिर के संचालक संजीव गुप्ता ने बताया कि चोरी के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। मामले की जांच करने पहुंचे सीओ पिलखुवा डॉ तेजवीर सिंह ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की, जिसमें कुछ चोर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। घटना से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है और घटना के खुलासे की मांग की जा रही है।

सीओ तेजवीर सिंह का कहना है कि मंदिर की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

बता दे की मां वैष्णो देवी धाम, जम्मू की तर्ज पर यहां एक भव्य मंदिर बनाया गया है जो आपको मां के दर्शन का सम्पूर्ण लाभ देगा। हापुड़ में बना ये मंदिर बहुत ही भव्य है और लगभग आठ साल में भारी लागत के बाद तैयार किया गया है।

माँ वैष्णो देवी की तरह ही यंहा पर भी भव्य गुफा का निर्माण कराया गया हैं। इस गुफा से गुजरने के बाद ही भक्त माँ के तीन पिंडी रूपों के दर्शन करेंगे। माता वैष्‍णों देवी मंदिर जम्‍मू की गुफा की तरह ही इस गुफा को बनाया गया है जो मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओ के लिए आकर्षण का केन्‍द्र है। नवरात्रों के चलते जम्‍मू के माँ वैष्णो देवी मंदिर से ही ज्योति लाकर इस मंदिर मे स्थापित की गई हैं साथ ही मंदिर की दीवारों पर कलाकरो द्वारो उकेरी हुई कलाकृतिया देखते ही बनती हैं।