बलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब।

0
54

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। गंगा स्नान को लेकर संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। सुरक्षा को लेकर शहर से गंगा तट तक चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की हुई है। सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी लगतार मॉनिटरिंग कर रहे है।

कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया (Ballia) में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। आज के दिन सैकड़ों किलोमीटर दूर से श्रद्धालु बलिया आते है और गंगा स्नान कर बाबा भृगु का दर्शन करते है। मान्यता है कि गंगा स्नान के बाद बाबा भृगु का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाए पूर्ण होती है। इस पर्व पर कई जिलों समेत अन्य राज्यो से लाखों के तादाद में श्रद्धालु यहाँ आते हैं और गंगा स्नान करते है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने संगम तट पर पहुँचकर आस्था की डुबकी लगाई और अपने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम से यह परंपरा हजारों सालों से चलती आ रही है। आज मंत्री दयाशंकर सिंह ने भण्डार का आयोजन किया था। मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने लोगों को स्वयं भोजन परोसा। हालांकि इस अवसर पर एशिया का दूसरा सबसे बड़ा ऐतिहासिक ददरी मेला लगता है। यह मेला 17 दिसंबर तक चलेगा। इस मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें भोजपुरी से लेकर फिल्मी दुनिया तक के बड़े-बड़े सितारे आते है और भाग लेते है।