लखीमपुर खीरी: गरीबों के लिए मसीहा बने रेहान

0
17

यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में गरीब लोगों की हमेशा से मदद करने वाले रेहान एक बार फिर से गरीबों की मदद करने के लिए सामने आ गए हैं। उन्होंने रमजान के पाक महीने में गरीब लोगों को त्यौहार से जुड़ा सामान दिया और उनसे कहा कि आप अच्छे से ईद का त्योहार मनाए।

जरूरतमंदों को बांटा गया ईद का सामान

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) जिले में रमजान का पाक महीना चल रहा है और ऐसे में तमाम मुसलमान गरीबों असहायों की दिल खोलकर मदद करते है। पलिया निवासी समाजसेवी रेहान खान ने अपने आवास पहुँचे जहाँ पर जरूरत मंदो को ईद की सेवइयां सामग्री,नए कपड़े वितरित किए।समाजसेवी रेहान खान ने अपने आवास पर सैकड़ों महिलाओं पुरुषों व बच्चों को ईद की सेवइयां, नए कपड़ों के साथ साथ पैसे भी वितरित किए। ईद की सेवइयां,नए कपड़े और पैसे पाकर जरूरत मंदो के चेहरे खिल उठे।दोपहर से लेकर शाम तक रेहान के आवास पर जरूरत मंदो की मदद का सिलसिला जारी रहा। मालूम हो कि समाजसेवी रेहान खान पिछले 20 वर्षों से गरीबों असहायों की मदद करते चले आ रहे हैं चाहे वह कोविड का दौर रहा हो या फिर बाढ़ ग्रस्त इलाके रहे हो हमने जरूरतमंदों के घर पहुंच कर उनकी मदद करने का काम किया है।