लखीमपुर खीरी: कृषि जगत को लेकर किया गया आयोजन

0
20

यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की सांसद ने 114 किसानों को अनुदानित डीजल पंप सेट की सौगात दी।

डीजल पंप सेट से किसानों का होगा फायदा

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) मे कृषकों की कृषि भूमि कि सिंचन क्षमता में वृद्धि कर कृषि उत्पादकता बढ़ाने हेतु उथले, मध्यम गहरे एवं गहरे नलकूप का निर्माण करने के उद्देश्य संचालित मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद धौरहरा रेखा अरुण वर्मा ने ब्लॉक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख मोहम्मदी महेंद्र बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख बेहजम प्रतिनिधि राम शंकर राज, सहायक अभियन्ता (लघु सिंचाई) रामेश्वर सिंह संग संसदीय क्षेत्र धौरहरा के विभिन्न ब्लॉकों के 114 कृषकों को पूर्व निर्मित (2015-16 से) उथले नलकूपों के लिए अनुदानित डीजल पम्पसेट का प्रमाण-पत्र और अनुदानित डीजल पम्पसेट प्रदान किया। 

सांसद ने सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी

सांसद रेखा अरूण वर्मा ने कृषकों की आय दो गुना करने हेतु विभिन्न प्रकार की कृषकों को दी जा रही सहायता से अवगत कराया तथा कृषको का आह्वाहन किया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का लाभ प्राप्त करे तथा किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर अवगत कराये योजनाओ का लाभ लेने हेतु कृषको को स्वयं जागरूक होना चाहिये, जिससे समय से एवं अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कृषकों को अवगत कराया कि उनकी आय दोगुना करने के लिए किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के अतिरिक्त खाद्य-बीज पर, किसान सम्मान एवं किसान क्रेडिट कार्ड आदि विभिन्न योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार किसानो के हित को लेकर पूरी तरह समर्पित है किसान हित ही सर्वोपरि है। जिन किसान भाइयों को अनुदानित डीजल पम्पसेट प्रदान किया गया, वह बधाई के पात्र हैं। यह डीजल पंप सेट उनकी आय बढ़ाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने अन्य किसानों को भी प्रेरित किया कि वह योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करें।