Uttar Pradesh: यूपी के लखीमपुर (Lakhimpur khiri) में एंटी करप्शन की टीम ने एक मुंशी को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम आरोपी मुंशी को थाने में लेकर पहुंची जहां उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया।
खेत की पैमाइश के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में एंटी करप्शन के द्वारा एक रिश्वतखोर मुंशी को गिरफ्तार करने का काम किया गया। आरोप लगा कि मुंशी में खेत की पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगने का काम किया था। बताते चलें कि पीड़ित रामनिवास भार्गव ने आरोप लगाया है कि क़ानूनगो अननग पाल के मुंशी के द्वारा खेत की पैमाइश के लिए कई दफा हमने मुंशी से कहा लेकिन उन्होंने पैमाइश नहीं की। हमें लगातार मुंशी की तरफ से परेशान किया जाता रहा बाद में हमने इस मामले की जानकारी एंटी करप्शन की टीम से की। जब कहीं जाकर आरोपी मुंशी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
खेत की पैमाइश के नाम पर मांगी गई थी 10000 की रिश्वत
मोहम्मदी तहसील में तैनात मुंशी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने के मामले में एंटी करप्शन की टीम ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे पास एक किसान ने जानकारी दी थी कि उसकी खेत की पैमाइश के नाम पर ₹10000 की रिश्वत मांगी जा रही है। सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची जहां पर रंगेहाथ मुंशी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुंशी को कोतवाली में लाया गया जहां पर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा।